Google Photos बड़े काम का है का नया फीचर, स्टोरेज बचाना हो जाएगा आसान

गूगल ने अब Google Photos के वेब पोर्टल पर “Backed up” सेक्शन में फोटो की क्वालिटी की जानकारी भी देनी शुरू कर दी है। यहां आपको Original quality या फिर Storage saver लिखा हुआ नजर आएगा।

Google ने अपने फोटो स्टोरेज और गैलरी ऐप Google Photos के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। यूजर्स अब गूगल फोटोज सर्विस पर अपलोड किए हुए हर पिक्चर की स्टोरेज क्वालिटी देख पाएंगे।
इस नए फीचर के साथ अब आप पिक्चर की अबाउट इनफॉर्मेशन में जाकर यह चेक कर पाएंगे कि इसे Original quality में अपलोड किया गया है या फिर“Storage saver क्वालिटी में। यह जानकारी आपको Backed up स्टेटस के नीचे मिलेगी। यह नया फीचर छोटा सा है लेकिन इसकी मदद से यूजर्स अपने अकाउंट के लिए Google Photos स्टोरेज और Google One स्टोरेज को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
Google Photos में जुड़े नए फीचर:
गूगल अपने फोटोज ऐप Google Photos में लगातार छोटे-छोटे बदलाव कर रहा है। कंपनी ने पिछले दो सालों में प्लैटफॉर्म पर अपलोड हुए पिक्चर की अबाउट इन्फो में “Uploaded from” और “Shared by” जैसे सेक्शन जोड़े हैं। ये दोनों फीचर Google Photos के वेब वर्जन यानी photos.google.com पर ऐक्टिव हैं।
अब कंपनी ने “Backed up” सेक्शन में फोटो की क्वालिटी की जानकारी भी देनी शुरू कर दी है। यहां आपको Original quality या फिर Storage saver लिखा हुआ नजर आएगा। अगर आप किसी फोटो की क्वालिटी को Original से Storage Saver में बदलना चाहेंगे तो आप इसे Google Photos के दूसरे फीचर्स की मदद से कर पाएंगे।
वेब वर्जन पर फोटो की अबाउट इन्फो में सबसे पहले आपको फोटो की डेट और टाइम नजर आती है। इसके ठीक नीचे उस डिवाइस का नाम मौजूद होता है जिसकी मदद से पिक्चर क्लिक की गई है। इसमें ऐपर्चर समेत ISO जैसी जानकारी तक मौजूद होती हैं।
इस सेक्शन के नीचे फोटो का नाम और रेजलूशन मौजूद रहती हैं। इसके बाद “Uploaded from” का सेक्शन होता है, जो आपको यह बताता है कि उस फोटो को किस डिवाइस से अपलोड किया गया था। सबसे आखिर में बैकअप स्टेटस दिखाई पड़ता है।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]