बल्दीराय-सुल्तानपुर:भतीजे ने जिंदा चाचा को दिखा दिया मरा मुआवजे के 27लाख रुपए हड़पने के लिए बुना ताना-बाना जीवित प्रमाण पत्र देने पर पुलिस ने प्रधान पर लिखा मुकदमा

बल्दीराय-सुल्तानपुर: हलियापुर स्थित गौहनिया निवासी रामप्रसाद यादव (74) वर्ष यूं तो जिंदा हैं। पत्नी का 5 माह पहले निधन हुआ है। एक बेटी है जो पति के साथ उनकी सेवा कर रही। लेकिन राजस्व कर्मियों ने करीब 17 माह पहले उसे मृत दिखा दिया। ग्राम प्रधान ने उसके जीवित होने का प्रमाण पत्र दिया तो बल्दीराय सर्किल के सीओ ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करा डाला। जबकि इस साजिश के पीछे राम प्रसाद का खुद का भतीजा ही मुख्य दोषी है, जिसके विरुद्ध शिकायत के बावजूद पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया।बल्दीराय तहसील के गौहनिया मजरे हलियापुर निवासी रामप्रसाद चार भाई हैं। उनके अलावा रामखेलावन,राम खदेरू व शिवपल्टन पुत्रगण रामजियावन यादव की मौत हो चुकी है। राम प्रसाद के दामाद वीरेंद्र यादव ने बताया कि अयोध्या-रायबरेली सड़क चौड़ीकरण में राम प्रसाद की लगभग 44 एयर जमीन गई है, इसका उन्हें लगभग 27 लाख मुआवजा मिलना था। इस पैसे राम प्रसाद के भतीजा देवानंद की निगाह गड़ी थी।उसने राजस्व कर्मियों से सेटिंग-गेटिंग कर चाचा रामप्रसाद को मृत दिखाकर 27 फरवरी 2021 को खाता संख्या 850 व 1243 की 200 एयर जमीन अपने नाम करवा ली। 8 मार्च 2021 को इसका अंकन खतौनी पर हो गया। देवानंद जब भुगतान के लिए दौड़ने लगा तो इस मामले की पोल खुली।पीड़ित रामप्रसाद ने 28 जून 2021 को एसडीएम बल्दीराय से गुहार लगाई तहसीलदार द्वारा उस आदेश को स्थगित कर दिया गया। तब से एक साल से जिला मुख्यालय से लेकर तहसील तक रामप्रसाद चक्कर लगाते थक गया पर आज तक वह अपने को जिंदा नहीं साबित कर सका है। जबकि वृद्धा पेंशन, बिजली का बिल,राशन कॉर्ड,परिवार रजिस्टर आदि में राम प्रसाद का आज तक नाम दर्ज है। उसे योजनाओं का लाभ मिल रहा है।उधर खुद को फंसता देख जालसाज
देवानंद पिछड़ा आयोग उत्तर प्रदेश पहुंचा। वहां से एसपी को जांचकर न्यायोचित कार्रवाई के आदेश हुए। पुलिस अधीक्षक ने सीओ बल्दीराय को जांच दी,जिस पर बिना पड़ताल किए आरोपियों से मिलकर उन्होंने 22 जुलाई को शिवप्रसाद, उमेश चंद्र तिवारी व ग्राम प्रधान हलियापुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया। वहीं एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडे ने फोन पर बताया की मामला विचाराधीन है। जल्द ही इसमें कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]