Instagram और Facebook पर फिलहाल 15 प्रतिशत सुझाव उन लोगों के शो होते हैं, जिन्हें आप फॉलो नहीं करते। हालांकि, आने वाले समय में कंपनियां इन सुझावों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
Instagram और Facebook पर अगले साल तक आपके फीड में शो हो रहे सुझाव (Recommendations) की संख्या बढ़ाने वाली है। जी हां, Meta के सीईओ ने खुद इसकी जानकारी कंपनी की अर्निंग कॉल के दौरान दी। खास बात यह है कि इन सुझावों में अनजान लोगों की पोस्ट शामिल होगी। बता दें, फेसबुक पर यूजर को अपनी फीड पर फिलहाल 15 प्रतिशत उन लोगों के पोस्ट शो होते हैं, जिन्हें वह फॉलो नहीं करते हैं। हालांकि, कंपनी के अगले कदम के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब इसकी संख्या बढ़ने वाली है।
साल 2023 तक डबल होगा नंबर
साल की दूसरी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने नए कदम की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने कहा Facebook पर अब-तक यूजर की फीड पर 15 प्रतिशत उन यूजर्स का कॉन्टेंट शो होता है, जिन्हें वह फॉलो नहीं करते।
मार्क का कहना है साल 2023 के अंत तक यह नंबर डबल कर दिया जाएगा। हालांकि, Instagram पर फेसबुक के मुकाबले अज्ञात लोगों के पोस्ट ज्यादा शो होते हैं।
Artificial intelligence (AI) टेक्नोलॉजी देती है सुझाव
आपको बता दें, कंपनी की Artificial intelligence (AI) टेक्नोलॉजी के जरिए आपको Unknown यूजर्स के पोस्ट शो किए जाते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुझाव आपकी रूचि के कॉन्टेंट पर निर्भर करते हैं। आप जिस तरह के पोस्ट व वीडियो इंस्टाग्राम व फेसबुक पर देखते है, उससे जुड़े अन्य वीडियो व पोस्ट के सुझाव आपको आगे दिए जाते हैं।
मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि उनका AI यूजर्स को अतिरिक्त कॉन्टेंट एक्सप्लोर करने में मदद करता है, जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं और उससे पोस्ट में इंगेजमेंट बढ़ती है।
हालांकि, जिन लोगों को आप फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फॉलो करके हैं उन्हें हमेशा की तरह पहले प्राथमिकता दी जाने वाली है। उनके पोस्ट के साथ-साथ कंपनी प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य दिलचस्प चीजों से यूजर्स को रूबरू कराने के लिए यह नया कदम उठाने जा रही है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram