Patra Chawl Land Scam:पात्रा चॉल जमीन घोटाला, जिसमें फंस गए हैं संजय राउत

Patra Chawl Land Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम रविवार को मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर पहुंची। राउत को पहले 20 जुलाई को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED ने तलब किया था।
Patra Chawl Land Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम रविवार को मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर पहुंची। राउत को पहले 20 जुलाई को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED ने तलब किया था। लेकिन शिवसेना सांसद ने कहा कि मानसून सत्र की वजह से वह केवल 7 अगस्त के बाद पेश हो सकते हैं। अब इसी मामले की तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए ईडी राउत के घर का चक्कर लगा रही है। आइए यहां इस बहुचर्चीत केस के बारे में बताते हैं.
क्या है पात्रा चॉल भूमि घोटाला?
वर्ष 2007 में हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की एक सहयोगी कंपनी, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के साथ महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने पात्रा चॉल के पुनर्विकास के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल के 672 किरायेदारों के लिए फ्लैट बनाने थे और लगभग 3000 फ्लैट MHADA को सौंपने थे। इसके लिए आवंटित जमीन 47 एकड़ का था।
हालांकि, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन्स ने MHADA को गुमराह किया और एफएसआई के 9 डेवलपर्स को 901.79 करोड़ रुपए में बेच दिया और 672 विस्थापित किरायेदारों के लिए कोई फ्लैट नहीं बनाया। इसके अलावा गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन्स ने एक प्रोजेक्ट मीडोज भी लॉन्च किया और फ्लैट खरीदारों से करीब 138 करोड़ रुपए की बुकिंग ली। HDIL के अकाउंट से करीब 100 करोड़ रुपए प्रवीण राउत को ट्रांसफर किए गए।
जब वर्षा राउत ने माधुरी राउत के बैंक खाते में डाले 55 लाख रुपए
प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद प्रवीण राउत ने अपने हिस्से के 100 करोड़ रुपए अपने करीबी सहयोगियों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को बांट दिए। 2010 में, गलत तरीके से कमाई का हिस्सा 83 लाख रुपए प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी प्रवीण राउत से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्राप्त हुआ था। बाद में जब ईडी ने मामले की जांच शुरू की तो वर्षा राउत ने माधुरी राउत के बैंक खाते में 55 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
2018 में गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ दर्ज हुई FIR
मार्च 2018 में MHADA ने गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ FIR दर्ज की। फरवरी 2020 में प्रवीण राउत को EOW ने गिरफ्तार किया था, जबकि सारंग वधावन को उसी साल सितंबर में ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। बाद में प्रवीण राउत को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
शिवसेना सांसद Sanjay Raut से क्या है कनेक्शन?
ईडी ने मामले में ECIR दर्ज किया और 1 फरवरी 2022 को जांच एजेंसी ने प्रवीण राउत और उनके सहयोगी सुजीत पाटकर के आवास कार्यालयों सहित लगभग सात स्थानों पर तलाशी ली। प्रवीण राउत को 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पाटकर का बयान ईडी ने दर्ज किया था। प्रवीण राउत शिवसेना नेता संजय राउत के दोस्त हैं और पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जांच के दौरान उनका नाम भी सामने आया था।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]