5जी की नीलामी प्रक्रिया में करीब 71 प्रतिशत एयरवेव्स के लिए 1.5 ट्रिलियन रूपये की बोली लगाई गई है. ऐसे में अधिकतर टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इस रकम की भरपाई करने के लिए अपने प्लान्स की कीमत में इजाफा करना होगा.
रिलायंस जियो पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह 15 अगस्त के दिन 5जी सर्विस का रोलआउट कर सकता है. इसके अलावा एयरटेल और वोडाफोन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान जियो ने 24,740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को 88078 करोड़ रुपये में खरीदा है. जबकि एयरटेल ने 43084 करोड़ रुपये में 19867.8MHz का अधिग्रहण किया है. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया ने 3300MHz मिड बैंड 5जी स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है. जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह 15 अगस्त के आसपास अपनी 5जी सेवाओं को रोलआउट कर सकते हैं.
आकाश अंबानी ने कहा है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव के साथ पैनल इंडिया 5जी को रोलआउट करने जा रहे हैं. जियो वर्ल्ड क्लास और किफायती 5जी और 5जी इनेबल सर्विस को लॉन्चिंग को लेकर प्रतिबद्ध है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनियां अपने टैरिफ के रेट्स में इजाफा कर सकती हैं. टैरिफ में यह इजाफा डबल डिजिट तक का हो सकता है. हालांकि रेट्स को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
इतने ट्रिलियन रुपये की बोली लगाई गई है
बताते चलें कि इस 5जी की नीलामी प्रक्रिया में करीब 71 प्रतिशत एयरवेव्स के लिए 1.5 ट्रिलियन रूपये की बोली लगाई गई है. ऐसे में अधिकतर टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इस रकम की भरपाई करने के लिए अपने प्लान्स की कीमत में इजाफा करना होगा. इसका अंदाजा Nomura Research ने जताया है.
रिपोर्ट्स में दो ऑप्शन का जिक्र किया है
Nomura Research ने कहा है कि बड़ी एसयूसी बचत के साथ टेलिकॉम ऑपरेटर्स को स्पेक्ट्रम के सालना खर्च को निकालने के लिए दो उपायों में से किसी एक को चुनना होगा. पहले ऑप्शन के तहत ऑपरेट्र्स को 4 प्रतिशत इंक्रीमेंटल टैरिफ वृद्धी करनी होगी. दूसरे ऑप्शन के तहत टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 5जी प्लान्स पर 84 दिन की वैलिडिटी और 1.5 जीबी डेली डाटा वाले लोकप्रिय 4जी प्लान्स पर 30 प्रतिशत ज्यादा प्रीमियम चार्ज शुल्क वसूलना होगा.
जियो बढ़ा सकता है सबसे ज्यादा कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स में करीब 2 प्रतिशत बढ़ानाी होगा, जबकि रिलायंस जियो ने सबसे ऊंची बोली लगाई गई है, जिसकी वजह से उसके प्लान्स में 7 प्रतिशत तक का इजाफा किया जा सकता है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram