नई दिल्ली, महंगाई से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिलने वाली है, त्यौहार के इस मौसम में लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों में खाने वाले तेल की खुदरा कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय के साथ हुई बैठक के बाद खाद्य तेल प्रोसेसर और निर्माताओं ने तेल की कीमतों में कटौती करने पर सहमति जताई है जिसके बाद अब खाने वाले तेल के दाम घटने वाले हैं. विदेशी मार्केट में खाने वाले तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद घरेलू कीमतों में कटौती की जा सकती हैं, सरकार की कोशिश है कि गिरी हुई कीमतों का लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिल सके.
इतने सस्ते होंगे खाने के तेल
अगर सरकार खाद्य तेलों के दाम कम करने में सफल रहती है, तो त्योहारी सीजन में आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, सरकार इसके लिए खाने के तेल की कीमतों की समीक्षा करेगी. यह मामला संसद में भी उठ चुका है और महंगाई पर सरकार से जवाब माँगा गया था. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को संसद के मॉनसून सत्र में उठा रहा है और कई दिनों से हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही भी बाधित चल रही है. माना जा रहा है कि गुरुवार को खाद्य सचिव के साथ बैठक होने के बाद करीब 8 से 10 रुपये खाने का तेल सस्ता हो सकता है.
पहले भी घट चुके हैं दाम
तेलों के दाम घटाने की तैयारी पहले से ही की जा रही है. सरकार ने कंपनियों से दाम घटाने के लिए पहले भी कहा था, इसका नतीजा ये हुआ कि 200 रुपये लीटर पर बिकने वाला सरसों तेल 160-170 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनियां पिछले महीने दामों में 20 से 25 रुपये की कटौती कर चुकी हैं और इसका खुदरा व्यापार पर असर भी पड़ा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी खाने के तेल की कीमतों में कमी आई है जिसका फायदा धीरे-धीरे घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है. विदेशी बाजारों में अपने उच्चतम स्तर से 50 परसेंट तक खाने का तेल सस्ता हुआ है और अब त्योहारी सीज़न में भी इसके दाम में कटौती आने की उम्मीद है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram