सुलतानपुर लम्भुआ:सावन के चौथे सोमवार को 151 फीट का तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा निकाला गया

सुल्तानपुर लम्भुआ नगर पंचायत में सावन के अंतिम सोमवार को 151 फीट तिरंगे के साथ भक्तगण कावड़ यात्रा निकाल गया। ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में भक्तगण धोपाप धाम से जल लेकर बाबा जनवारी नाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे।
यह देश की सबसे लंबी कांवड़ होगी जिसे कंधे पर उठाया जाएगा। कांवड़ को तिरंगे का रूप दिया गया है।
कांवरियों ने बताया कि यह कांवर यात्रा विगत 9 वर्षों से निकाली जा रही है इसकी सुरवात वर्ष 2019 में हुआ
151 फीट की कांवड़ से बाबा जनवारी नाथ धाम में जलाभिषेक किया जाएगा।
रविवार की देर रात काफी संख्या में कांवरिया गाजे-बाजे के साथ पैदल प्रसिद्ध पौराणिक स्थल धोपाप धाम से आदि गंगा गोमती से जल ले करा और इसके बाद बाबा जनवारी नाथ धाम के लिए अपनी यात्रा की शुरुआत की।
लगभग 13 किलोमीटर की यात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए गए हैं।
कंवर यात्रा में डीजे के साथ साथ विभिन्न सुंदर मनमोहक कलाकारों द्वारा झांकियां निकाली गई और झांकियों के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
डीजे की धुन पर कांवरिया खूब झूमे और भगवान शिव के जयकारे लगाए नगर क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर कांवड़ यात्रा की फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा को लेकर सरकारी महकमा भी सजग है। एसडीएम के निर्देश से सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस प्रशासन तैनात है। अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सड़कों पर चार पहिया वाहनों की इंट्री नहीं रहेगी, रूट डायवर्जन किया गया है।
कुछ दिन पहले सोमवार को घाटमपुर से कांवड़ लेकर बाबा जनवारी नाथ धाम निकले शिव भक्तों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया था। पुलिस कर्मियों का कहना था कि डीजे तेज आवाज में बज रहा है। उनके विरोध करने पर पुलिस ने अपने कदम पीछे खींच लिए। इसके बाद पुलिस कांवड़ियों को लेकर जनवारीनाथ धाम तक गई।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]