सुल्तानपुर: हाई प्रोफाइल संंसदीय क्षेत्र मेनका गांधी के क्षेत्र में दबंग बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा अनुसूचित जाति की जमीन हडपने का मामला आया सामने

सुल्तानपुर: जनपद के बहुचर्चित तहसील बल्दीराय क्षेत्र के अन्तर्गत हरौरा बाजार का है।
जहां के निवासी शिवराम पुत्र सोमई निवासी ग्राम आटडीह का कहना है कि पिछले 12 साल से शासन और प्रशासन के चक्कर लगा रहा हूं ।
वही जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा कई बार आदेश भी किया गया प्रार्थी शिवराम की गाटा संख्या 174 घ में प्रार्थी की पुश्तैनी जमीन है जिसे दबंग बीजेपी कार्यकर्ता अवधेश त्यागी पुत्र मेवालाल व उनके सगे भाई राम सजीवन अग्रहरी निधऊ उपाध्या का पुरवा निवासी व सहयोगी अमरजीत पुत्र तुलसीराम निवासी सेवकरी मिलकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है प्रार्थी पिछले 12 वर्ष से लगातार तहसील के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल सका।
शासन ऐसे दबंग व्यक्ति के ऊपर ना तो कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही जमीन खाली करा रहा है।
प्रार्थी शिवराम का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को विवश है जिसका जिम्मेदार अवधेश त्यागी व उसके परिवार वाले होंगे अब देखने की बात है कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रार्थी को किस प्रकार न्याय मिलता है ।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]