नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर सियासत लगातार गर्माती जा रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं। जिसके चलते गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि गुजरात में 27 साल से बीजेपी की सरकार है,उसे बहुत अहंकार आ गया है। केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में हेल्थ, एजुकेशन और महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो यहां भी लोगों को काफी राहत देंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार महंगाई और बेराज़गारी के मुद्दे पर विफल रही है। लोग महंगाई से परेशान हैं और सब चीज़ें महंगी हो गई हैं। गुजरात में युवा बेरोज़गार घूम रहे हैं। हमने दिल्ली में 12 लाख बच्चों को रोज़गार दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ साल में सरकारी स्कूल शानदार हुए हैं। इस दौरान हमने प्राइवेट स्कूल की फीस नहीं बढ़ने दी। उन्होंने कहा कि गुजरात के बच्चों को हक है कि स्कूल की फीस नाजायज तरीके से नहीं बढ़ाई जाए।
इसके लिए 27 साल की जरूरत नहीं है। दिल्ली और पंजाब के लोगों ने केजरीवाल का मौका दिया वैसे ही गुजरात के लोग भी हमें मौका दें। गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में बहुत कम समय बचा है जिसके चलते तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। खुद सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram