सुल्तानपुर:यातायात पुलिस ने अभियान चला कर, दर्जनों ई-रिक्शा किये सीज कितने बिना नम्बर बिना रजिस्ट्रेशन बिना टैक्स के चल रहे थे।

सुल्तानपुर :यातायात प्रभारी अनूप सिंह द्वारा अभियान चला कर दर्जनों E रिक्शा किये गये सीज सिटी के ट्रैफिक के लिए मुसीबत बन चुके ई-रिक्शा के खिलाफ आज यातायात पुलिस के द्वारा अमहट चौराहा रोड समेत अन्य रूटों पर अभियान चलाया. इस दौरान 1 दर्जन से अधिक E-रिक्शों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करा दिए. ई-रिक्शों से बैटरी चोरी न हो जाए.लिहाजा ई-रिक्शा संचालकों को अपने ई-रिक्शे से बैटरी निकाल कर अपने साथ ले जाने की अनुमति दे दी गई थी. यातायात प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शहर भर में अभियान चलाकर 1 दर्जन ई-रिक्शों को सीज किया गया है. तथा 55 E रिक्शा का चालान किया गया।यातायात प्रभारी अनूप सिंह के मुताबिक सीज किए गए कुछ ई-रिक्शे अवैध है। जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे। वहीं कई ई-रिक्शों की फिटनेस भी खत्म मिली है। ऐसे ई-रिक्शों को स्क्रैप कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलता रहेगा। सिटी में लगभग कई हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड है। ई-रिक्शों का रूट भी निर्धारित करने पर विचार किया जा रहा है।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]