पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर चोट के कारण लंबे समय से कोर्ट से बाहर हैं, लेकिन इसका उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। फेडरर लगातार 17वें साल सबसे अधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने हैं।
फेडरर ने लगभग 14 महीने से कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन इसके बावजूद उनकी कमाई लगातार जारी है। महिलाओं में नेओमी ओसाका ने सबसे अधिक कमाई की है।
फेडरर ने की सबसे अधिक कमाई
पिछले साल विंबलडन के बाद से फेडरर ने कोई मैच नहीं खेला है। फेडरर के घुटने का इस बीच दो बार ऑपरेशन हो चुका है। इसके बावजूद फेडरर की कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रूपये) की रही।
उनकी ये कमाई एजेंट की फीस और टैक्स को घटाकर है। फेडरर ने अपनी पूरी कमाई विज्ञापन, बिजनेस और कई इवेंट में शिरकत करके हासिल की है।
नेओमी ओसाका
ओसाका ने की लगभग 450 करोड़ रूपये की कमाई
जापान की महिला खिलाड़ी ओसाका ने पिछले साल 56.2 मिलियन डॉलर (लगभग 449 करोड़ रूपये) की कमाई की थी और दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली टेनिस खिलाड़ी रहीं। 24 साल की ओसाका ने चार बार के NBA चैंपियन लेब्रॉन जेम्स के साथ मिलकर एक नई मीडिया कंपनी खोली है।
वह सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी रहीं और उन्होंने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स से अधिक कमाई की है।
अन्य खिलाड़ियों की ऐसी रही कमाई
सेरेना विलियम्स ने 35.1 मिलियन डॉलर (लगभग 280 करोड़ रूपये) तो वहीं राफेल नडाल ने 27.1 मिलियन डॉलर (लगभग 216 करोड़ रूपये) की कमाई की है। 19 साल की एमा राडूकानू ने भी फोर्ब्स की लिस्ट में अपना डेब्यू कर लिया है। वह 21.1 मिलियन डॉलर (लगभग 168 करोड़ रूपये) की कमाई के साथ छठे स्थान पर हैं।
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी डेनिएल मेदवेदेव ने 19.3 मिलियन डॉलर (लगभग 154 करोड़ रूपये) की कमाई की है।
फेडरर उन सात एथलीट्स में से एक हैं जिन्होंने एक बिलियन डॉलर (लगभग 8,000 करोड़ रूपये) की कमाई टैक्स के अलावा की है। नडाल ने 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रूपये) की कमाई की है।
इस साल कोई ग्रैंड स्लैम नहीं खेले हैं फेडरर
रिहैब के कारण इस साल अब तक कोई स्लैम नहीं खेले हैं। उन्होंने इस साल अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन मिस किया है। इस साल सितंबर तक फेडरर की वापसी की उम्मीदें हैं।
यदि सबकुछ ऐसा ही रहा और फेडरर सितंबर के पहले वापसी नहीं कर पाए तो फिर यूएस ओपन भी मिस करेंगे जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होनी है। फेडरर घुटने की समस्या के चलते ओलंपिक भी मिस कर चुके हैं।
ग्रास कोर्ट के दिग्गज हैं फेडरर
फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं।
क्ले कोर्ट पर खेली जाने वाली फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं। ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram
सबसे अधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने रोजर फेडरर लगातार 17वें साल

[ays_slider id=1]