Whatsapp बीटा यूजर्स के लिए ‘App Language’ का नया ऑप्शन सेटिंग्स में एड किया गया है, जिसके जरिए यूजर ऐप को अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे।
Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। सफल टेस्टिंग के बाद उस फीचर को सभी के लिए रोलआउट भी कर दिया जाता है। ऐसे ही एक नए फीचर की जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है, जिसका नाम ‘App Language’ है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ऐप को अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘App Language’ की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta for Android 2.22.19.10 अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए ‘ऐप लैंग्वेज’ का सपोर्ट जोड़ा गया है।
इस ऐप लैंग्वेज के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप को अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए इसे पेश कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप Settings में जाकर एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसका नाम App Language होगा। इस सेक्शन में जाकर यूजर अपने ऐप की भाषा को बदल सकते हैं। जब भी यूजर व्हाट्सऐप को रि-इंस्टॉल करत हैं, तो उन्हें भाषा बदलने का ऑप्शन दिखेगा।
अब-तक आपको सेटिंग्स में जाकर Account, Chats, Notifications, Storage and data व Help के सेक्शन मिलते हैं। ‘App Language’ एक नया विकल्प है, जो इस लिस्ट का हिस्सा बनने वाला है।
Whatsapp पर इन फीचर्स का भी है इंतजार
पिछली कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो Whatsapp पर जल्द ही अवतार फीचर मिलेगा। इस फीचर के तहत यूजर अपना अवतार बनाकर न केवल स्टिकर्स दोस्तों को भेज सकते हैं बल्कि अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो पर लगा सकतें हैं।
Whatsapp अवतार फीचर के साथ-साथ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कई नए फीचर्स पेश किए जा सकते हैं। इसमें ग्रुप पोल फीचर शामिल है, जिसमें यूजर्स किसी भी सवाल के लिए ग्रुप में सवाल करके पोल क्रिएट कर सकेंगे। पोल के अलावा, प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह ‘Edit’ फीचर भी आने वाला है। पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर टाइपो-एरर के साथ गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिल जाएगी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram