लम्भुआ(सुलतानपुर)। मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित इनोवा कार बिजली के खम्बे से टकराकर पलट गई। इसके पहले कार ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइक व एक ठेले को टक्कर मार दी थी। हादसे में कार चालक व अन्य लोग बाल बाल बच गए। पलट चुकी कार को मौके पर पहुँची भीड़ ने सीधा कर दिया।
हादसा सुबह करीब आठ बजे का है। सर्वोदय चौराहे की तरफ से आई एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले दो बाइक को टक्कर मार दी। यह बाइक बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के समीप खड़ी थी। इसके बाद एक सब्जी के ठेले को टक्कर मारकर नुकसान पहुँचाया। तेज रफ्तार कार को देख लोग किनारे हो ही रहे थे कि वह प्रमुख चौराहे के पहले एक बिजली के खम्बे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खम्बा ही टेढ़ा हो गया। खम्बे से भिड़कर कार सड़क पर ही पलट गई।
टक्कर के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए। आनन – फानन मौजूद लोगों ने कार को सीधा करके चालक को बाहर निकाला। टूटे खम्बे की वजह से बिजली के तार लटक गये। सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी थी। इससे आवागमन में परेशानी होने लगी। इसकी सूचना पुलिस व बिजली विभाग को दी गई। बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर झूलते तार को हटाया। पुलिस ने कार व चालक को कोतवाली भिजवाया। पता चला है कि कार लखनऊ के किसी अधिवक्ता की है। चालक पूरी तौर पर कार चलाने के लिए उपयुक्त नहीं था। विकास खण्ड परिसर मे चल रही जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षकों को लेकर यही कार आई थी। जो कई दिन से यहां मौजूद थी।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram