दिल्ली में मात्र 11 लाख से सस्ते में DDA का घर पाने का मौका, लिमिटेड ऑफर ऐसे करें ऑनलाइन बुक पहले आओ पहले पाओ

बिक्री के लिए फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी कि इकॉनमी वीकर सेक्शन (EWS) और कम आय वाला वर्ग यानी कि लो इनकम ग्रुप (LIG) कैटेगरी में रखा गया है।

ख़ास बातें
डीडीए की इस बार नई इन्वेंट्री पूरी तरह से ऑनलाइन बुक हो रही है।
दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी DDA ने अपनी 2022 की हाउसिंग स्कीम पेश कर दी है।
DDA फ्लैट्स मात्र 11 लाख रुपये कम की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं।

दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) ने अपनी 2022 की हाउसिंग स्कीम पेश कर दी है। इस स्कीम में नरेला सब सिटी में 8530 घरों को बिक्री के लिए रखा गया है। इस हाउसिंग स्कीम को 12 सितंबर को रजिस्ट्रेशन के लिए चालू किया गया था, इस दौरान लोगों को फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस के आधार पर आवेदन की अनुमति दी गई है। इस दौरान बिक्री के लिए फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी कि इकॉनमी वीकर सेक्शन (EWS) और कम आय वाला वर्ग यानी कि लो इनकम ग्रुप (LIG) कैटेगरी में रखा गया है।
डीडीए ने एक ट्वीट में कहा कि “आज से डीडीए 8500 फ्लैट लॉन्च करके नरेला सब-सिटी के विस्तार के लिए नए कदम उठा रहा है। यह ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपना घर बनाने का मौका है। ऑनलाइन पेमेंट करके अपना फ्लैट तुरंत रिजर्व करें।”
आपको बता दें कि पहले डीडीए के फ्लैट लॉटरी सिस्टम से बुक किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार नई इन्वेंट्री पूरी तरह से ऑनलाइन बुक हो रही है। अगर आप ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में अपना घर बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 10,000 रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप एलआईजी कैटेगरी में घर बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 15,000 रुपये देने होंगे। बुकिंग अमाउंट को बाद में ग्राहकों को उनके फ्लैटों की कुल लागत से काट लिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति अपना अलॉटमेंट कैंसल करता है तो तो रजिस्ट्रेशन राशि वापस नहीं होगी। इसके साथ ही ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मौजूदा आवास योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

इस दौरान कुल 8,530 DDA फ्लैट्स हैं, जिसमें 5,850 वन बैडरूम फ्लैट्स लोअर इनकम ग्रुप (LIG) के लिए नरेला G-7 में है। वहीं 2,880 फ्लैट्स इकोनमी वीकर सेक्शन कैटेगरी के लिए सेक्टर A1-A4 में पॉकेट 1A, 1B and 1C में हैं। आपको बता दें कि LIG फ्लैट्स 49.90 स्क्वाअर मीटर यानी कि (537.12 स्क्वाअर फीट में है। वहीं EWS फ्लैट्स 46.71-54.08 स्क्वाअर मीटर यानी कि 502.78-582.11 स्क्वाअर फीट में हैं। वहीं इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तह 2.67 लाख रुपये तक का लाभ भी लिया जा सकता है। EWS की कीमत 10.75 से 12.42 रुपये तक है। वहीं LIG की कीमत 22.80 रुपये तक है।

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन:

सबसे पहले आपको http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर जाकर लॉगिन करना होगा।
उसके बाद आपको ‘पहले आओ पहले पाओ आधार’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको फ्लैट का चयन करना होगा। आप जिस फ्लैट को चुनेंगे तो वह आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा।
जब आप बुकिंग अमाउंट जमा कर देंगे तो फ्लैट बुक हो जाएगा।
अगर आपने बुकिंग अमाउंट जमा नहीं किया तो वह दोबारा सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
जिन लोगों का फ्लैट बुक होगा तो उन्हें डीडीए की ओर से नोटिस मिलेगा।
आवेदक को फ्लैट की राशि जमा करने के लिए 3 माह का वक्त दिया जाएगा।
पैसा पूरा होने के बाद लोगों को उनके घर का पजेशन मिलेगा

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]