कुछ बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं। पेटीएम ने UPI और वॉलेट ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतिशत की सेविंग्स की पेशकश की है।
ख़ास बातें
कस्टमर्स सेल के दौरान डिस्काउंट, कैशबैक और पे लेटर का फायदा उठा सकेंगे
सेल के दौरान कूपन रेन, ट्रेजर हंट जैसी एक्टिविटीज भी होंगी
सेल में Nothing Phone 1 और Google 6a को डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जाएगा।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट्स के साथ सेल शुरू कर रही हैं। Flipkart की Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें लैपटॉप, मोबाइल, स्मार्टवॉच और बहुत से अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। इसमें मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चुनिंदा महंगे प्रोडक्ट्स की ‘ओपन बॉक्स डिलीवरी’ भी होगी। यह सेल Amazon की Great Indian Festival सेल के साथ ही शुरू हो रही है।
फ्लिपकार्ट ने बताया कि कस्टमर्स सेल के दौरान डिस्काउंट, कैशबैक और पे लेटर का फायदा उठा सकेंगे। कुछ बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं। पेटीएम ने UPI और वॉलेट ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतिशत की सेविंग्स की पेशकश की है। फ्लिपकार्ट ने कहा, “कस्टमर्स किसी अन्य प्रीपेड थर्ड-पार्ट ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पे लेटर लिमिट को भी जोड़ सकते हैं। बजाज फिनसर्व के EMI कार्ड होल्डर्स क नो कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी।” सेल के दौरान कूपन रेन और ट्रेजर हंट जैसी एक्टिविटीज भी होंगी जिससे कस्टमर्स को ऑफर्स मिलेंगे।
इसके अलावा सेल के दौरान प्रति दिन सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे ‘क्रेजी डील्स’ होंगी। सेल के दौरान Nothing Phone 1 और Google 6a को डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जाएगा। Nothing Phone 1 का प्राइस 28,999 रुपये और Google Pixel 6a का 27,699 रुपये से शुरू होगा।
कंपनी ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महंगे आइटम्स के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प भी दिया है। इसमें फ्लिपकार्ट का डिलीवरी पार्टनर डिलीवरी पर प्रोडक्ट को कस्टमर के सामने खोलेगा। ऑर्डर के सही स्थिति में होने पर कस्टमर प्रोडक्ट को स्वीकार कर सकते हैं। हालांकि, यह विकल्प चुनिंदा ब्रांड्स के लिए कुछ ही पिनकोड पर उपलब्ध होगा। Nothing ने पिछसे महीने Nothing Phone 1 के सभी वेरिएंट्स के प्राइस बढ़ाने की घोषणा की थी। इस वजह से फ्लिपकार्ट की यह सेल Nothing Phone 1 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी। Nothing Phone 1 डुअल नैनो सिम वाला हैंडसेट है। इसमें फुल-एचडी+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.55 इंच OLED डिस्प्ले, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 402ppi पिक्सल डेंसिटी और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फ्रंट और रियर पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram
Bv