सुल्तानपुर DM ऑफिस में होमगॉर्ड की गुंडई कमिश्नर की कवरेज पर पहुंचे पत्रकार को पीटा पत्रकारों के लामबंद होने पर हुआ निलंबन,FIR दर्ज

सुल्तानपुर में होमगॉर्ड ने पत्रकार की पिटाई कर दी। इस खबर के बाद संगठन DM ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। अंत में SP सोमेन वर्मा ने होमगॉर्ड को सस्पेंड करने के निर्देश देते हुए FIR दर्ज भी दर्ज करने का आदेश दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
घटना DM ऑफिस कैंपस की है। यहां आज कमिश्नर नवदीप रिणवा विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे हुए थे। तभी कवरेज करने के लिये एक स्थानीय अखबार के पत्रकार राजदेव शुक्ला उर्फ बेनू कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर खड़ी मंडलायुक्त की गाड़ी का वीडियो बनाने लगे। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होमगॉर्ड वहां पहुंचा और वीडियो बनाने से पत्रकार को मना करने लगा। पत्रकार राजदेव शुक्ला ने अपना परिचय दिया तो उसने ने ID कॉर्ड मांगा। गाली-गलौज कर किया मारपीट राजदेव ने बताया कि ID दिखा ही रहे थे कि तब तक होमगॉर्ड ने गाली देते हुए हमला बोल दिया। उसने हमारी जमकर पिटाई की। इसी समय कुछ अधिवक्ता वहां पहुंच गए तब कहीं जाकर हमारी जान बची।
उधर पत्रकार पर हमले की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर दौड़ी दर्जनों पत्रकार कलेक्ट्रट पहुंचे और कमिश्नर की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गए। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी होमगॉर्ड पर FIR लिखकर कार्यवाही नही होती तब तक हम धरने से उठने वाले नहीं। इसके बाद SDM सीपी पाठक, तहसीलदार विदुषी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम CO सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी पत्रकारों को मनाने पहुंचे लेकिन नाकाम रहे।
घंटे भर प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद SP सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड ने मारपीट वअभद्रता करने वाले होमगार्ड पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात दोहराई। तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस बाबत पत्रकार की तहरीर पर नगर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]