Modi Ji Ki Beti ट्रेलर : सोशल मीडिया पर फ‍िल्‍म के ट्रेलर ने बटोरी सुर्खियां, देखें कैसे-कैसे मीम्‍स बना रहे लोग

Modi Ji Ki Beti Trailer : फ‍िल्‍म का मोशन पोस्टर 16 सितंबर को रिलीज हुआ था। सोमवार को इसका रिलीज किया गया। इस कॉमेडी फिल्म को एडी सिंह ने निर्देशित किया है।

ख़ास बातें
सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ और ट्रेंड करने लगा
जब लोगों को जानकारी मिली, तो उन्‍होंने मीम्‍स शेयर करने शुरू किए
14 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह फ‍िल्‍म

एक फ‍िल्‍म आ रही है ‘मोदी जी की बेटी’ (Modi Ji Ki Beti)। सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर #ModiJiKiBetiTrailer हैशटैग ट्रेंड करने लगा। सैकड़ों की संख्‍या में आ रहे ट्वीट्स को देखकर यूजर्स भी कन्‍फ्यूज होने लगे कि आखिर माजरा क्‍या है, जब उन्‍हें पता चला कि इस नाम से एक फ‍िल्‍म 14 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, तो मामला हंसी-ठहाकों में बदल गया। इसके बाद तो हैशटैग और तेजी से ट्रेंड करने लगा और लोगों ने मीम्‍स शेयर करने शुरू कर दिए।
मोदी जी की बेटी’ फ‍िल्‍म का मोशन पोस्टर 16 सितंबर को रिलीज हुआ था। सोमवार को इसका रिलीज किया गया। इस कॉमेडी फिल्म को एडी सिंह ने निर्देशित किया है और फिल्म में विक्रम कोचर, तरुण खन्ना, पितोबाश त्रिपाठी और अवनि मोदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी एक लड़की पर केंद्रित है, जो खुद को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी होने का दावा करती है। यह बात पाक अधिकृत कश्‍मीर में आतंकी बनने की ट्रेनिंग ले रहे दो लोगों को पता चल जाती है। दोनों बेवकूफ आतंकी उस लड़की को पीएम मोदी की बेटी समझकर किडनैप कर लेते हैं। फ‍िल्‍म के कुछ डॉयलॉग इस तरह से हैं- आतंकवादी कहते हैं कि लकड़ी को किडनैप करने से शायद मोदीजी हमें कश्‍मीर दे देंगे या सुना है मोदीजी पहले चाय बनाते थे, हमें कब पिला रहे हैं। फ‍िल्‍म की कहानी आगे बढ़ते हुए शायद किसी रोचक मोड़ पर खत्‍म होगी, यही ट्रेलर में बताने की कोशिश की गई है।
सोशल मीडिया पर फ‍िल्‍म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर फ‍िल्‍म के ट्रेलर को 13 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर #ModiJiKiBetiTrailer ट्रेंड करने लगा। यह काफी देर तक टॉप ट्रेंडिंग सब्‍जेक्‍ट बना रहा। यूजर्स ने खूब मीम्‍स बनाए और मजे लिए। वैसे इस फ‍िल्‍म के जरिए पाकिस्‍तान का जमकर मजाक उड़ाया गया है। आतंकवादियों को निहायत बेवकूफ बताया गया है। एक डायलॉग में अभिनेत्री दोनों आतंकियों से कहती है, हमारे यहां शौचालय में जाते हैं, खुले में नहीं। इस तरह के डायलॉग्‍स के जरिए पाकिस्‍तान पर कटाक्ष किया गया है।
बहरहाल, फ‍िल्‍म को देखने के लिए आपको 14 अक्‍टूबर तक इंतजार करना होगा।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]