PM Narendra Modi called to S Jaishankar: दस दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान से भारतीयों की निकासी के प्रयास को याद करते हुए जमकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उस समय पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आधी रात को फोन किया था और मिशन की जानकारी ली थी. एस जयशंकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स के राज सेंटर में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया से बातचीत कर रहे थे.
पीएम मोदी का पहला सवाल था – जगे हो?
अफगानिस्तान से भारत की निकासी के प्रयास को याद करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘आधी रात हो चुकी थी पीएम ने मुझे फोन किया. उनका पहला सवाल था- ‘जगे हो?’ मैंने उन्हें बताया कि मदद रास्ते में है. उन्होंने (पीएम) मुझसे कहा कि जब मिशन पूरा हो जाए तो कॉल करना. यह एक विलक्षण गुण है.’ एस जयशंकर ने बताया, ‘पीएम ने जब फोन किया तब उन्होंने कहा, ‘अच्छा टीवी देख रहे हो.’ फिर मैंने कि हां, टीवी देख रहा हूं. फिर उन्होंने सवाल किया कि क्या चल रहा है वहां? मैंने बताया, ‘अटैक चल रहा है और मदद रास्ते में है.’ इसके बाद पीएम ने कहा, ‘अच्छा जब खत्म हो जाए तब मुझे फोन करना.’ इसके बाद मैंने कहा, ‘इसमें दो-तीन घंटे लगेंगे, जब हो जाएगा तब मैं आपके यहां बता दूंगा.इसके बाद कुछ देर रूक कर उन्होंने कहा, ‘मुझे फोन कर देना.
पीएम मोदी खुद एक बदलाव का परिणाम: एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर चर्चा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने इस पुस्तक चर्चा में कहा, ‘आप पूछते हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी बदलाव ला सकते हैं, लेकिन मैं कहता हूं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) खुद एक बदलाव का परिणाम हैं और उनके जैसा कोई व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बन गया है, यह दिखाता है कि देश कितना बदल गया है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram