दिनांक 5/8/2022 दिन शनिवार से सीएससी धनपतगंज से दवा लेके मायके जा रही महिला रीना मौर्या हुई लापता जिससे पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल क्षेत्र में चर्चा का विषय यह मामला कही और का नहीं जनपद के नवनिर्मित थाना धनपतगंज से जुडा है।
बताते चले की महिला रीना उर्फ गुड़िया मौर्या पत्नी नन्द लाल मौर्या ग्राम फतेपुर धनपतगंज निवासी जोकि बीते 5/8/2022 को अपने रिश्तेदार के साथ दवा कराने के लिए स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र धनपतगंज गयी थी जहाँ पर दवा लेने के उपरांत समय लगभग सवा 2 बजे दोपहर मे रिश्तेदार ने ई रिक्शा पर देहली बाजार के लिए बैठा दिया समय लगभग 2:40 बघौना मोड देहली बाजार मे cctv फूटेज मे महिला को देखा गया उसके बाद पता नहीं चल सका जोकि महिला को अपने ग्राम (हैंथना कला) पोस्ट बल्दीराय जाना था वहीं पत्रकारों के मुखातिब होते हुए लापता महिला के पति नन्दलाल मौर्या ने धनपतगंज थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप कहा जब मैं थाने पर जाता हूं तब थाना प्रभारी कहते हैं कि बाहर निकलो कही तुम्हारी पत्नी भग गई है। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा न किसी की कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ित को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते हैं दूसरी तरफ लापता महिला के 6 वर्ष के मासूम बच्चे व पारिवारिक जनों का रो रो कर हो रहा बुरा हाल बीते कुछ दिन पूर्व लापता महिला के पति के द्वारा खोजबीन के दौरान श्रीराम निवासी ग्राम चौबे का पुरवा ने खुद आकर बताया कि सुरेश नामक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी BF 4712 पर बैठे देखा तथा कुछ ही समय पश्चात पुनः आकर बताया कि मोटरसाइकिल नंबर यूपी 44 BA 9870 है। जिसकी शिकायत लापता महिला के पति नंदलाल मौर्या के द्वारा,एस एस पी,आईजी,डी आई जी, सांसद मेनका गांधी,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ तक शिकायती पत्र दिए गए हैं पर आज तक लापता महिला का कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram