आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे की Dream Girl 2 का फर्स्ट लुक ऑनलाइन लीक! ‘पूजा’ अब लोगों से मिलने के लिए भी तैयार!

ड्रीम गर्ल 2 के लीक हुए इस लुक में आयुष्मान पूरी तरह से लड़की बने नजर आ रहे हैं।
ख़ास बातें
Dream Girl 2 की रिलीज डेट 29 जून 2023 रखी गई है .
आयुष्मान लड़की के अवतार में आए नजर
फिल्म 2019 में आई Dream Girl का सीक्वल है।

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी Dream Girl 2 अभी से चर्चा में आ गई है। फिल्म में आयुष्मान का लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। लीक हुई इमेज में आयुष्मान खुराना एक लड़की के अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म 2019 में आई Dream Girl का सीक्वल है और आयुष्मान इसमें न सिर्फ लड़की की आवाज में बोलेंगे, बल्कि लड़की बनकर उनके चाहने वालों से मिलेंगे भी। यानि कि ‘पूजा’ अब लोगों से फोन पर सिर्फ बात नहीं करेगी, बल्कि मिलेगी भी।
लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए आयुष्मान खुराना को जाना जाता है। इस फिल्म में वे एक लड़की के किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आएंगे। फिल्म के प्रीक्वल में पूजा केवल फोन पर लोगों को अपनी आवाज सुनाती थी। लेकिन, ड्रीम गर्ल 2 में बात दो कदम आगे जाती है और पूजा लोगों से मिलने के लिए भी तैयार नजर आती है। फिल्म में आय़ुष्मान खुराना के अपॉजिट अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है।
ड्रीम गर्ल 2 के लीक हुए इस लुक में आयुष्मान पूरी तरह से लड़की बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने सलवार सूट पहना हुआ है। सूट का रंग लाल दिखाई दे रहा है। साथ ही आयुष्मान ने दो चोटियां भी रखी हुई हैं। फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म के रिलीज में अभी काफी वक्त है। लेकिन, आयुष्मान की फिल्मों का दर्शकों में बहुत क्रेज रहता है, क्योंकि उनके रोल बेहद दिलचस्प होते हैं।अनन्या पांड ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था।
Dream Girl 2 की रिलीज डेट 29 जून 2023 रखी गई है। आयुष्मान और अनन्या के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। स्टार कास्ट को देखें तो फिल्म काफी रोमांचक होने वाली है। हालांकि फिल्म के सलमान खान की Tiger 3 के साथ क्लैश होने की बात कही जा रही है।
आयुष्मान खुराना अपनी एक और फिल्म डॉक्टर-जी के लिए भी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं जिसमें उन्हें एक गायनोकॉलोजिस्ट के रूप में दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]