भारत में 5G: Airtel, Jio, Vi? किस ऑपरेटर पर सबसे पहले आएगा 5G, किस 5G फोन पर चलेगी सर्विस? जानें

5जी सर्विस शुरू होने से टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव आने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि 5जी के आने से एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि में क्रांति आने वाली है।

ख़ास बातें
एयरटेल के उपभोक्ता ही 5जी सर्विस को अभी सबसे पहले इस्तेमाल कर पाएंगे।
5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है।
5जी सर्विस शुरू होने से टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव आने की बात कही गई है।

भारत में 5G सर्विस (5G in India) आखिकार आज शुरू हो गई। देशवासियों को 5G के भारत में लॉन्च होने का लम्बे अरसे से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 की शुरुआत करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G को भी लॉन्च कर दिया। अब भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही देश में लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेज की शुरुआत हो सकेगी। तो किन शहरों में मिलेगा 5G नेटवर्क और कौन से स्मार्टफोन्स यूजर्स कर पाएंगे इसका इस्तेमाल, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। ताकि आप भी जान लें कि आपके स्मार्टफोन में कब शुरू होगी 5G सर्विस।

भारत के किन शहरों में शुरू हुई है 5G सर्विस?
भारत में 5G सर्विस को 13 शहरों में शुरू किया गया है। यानि कि अभी देश के सभी शहरों में 5जी नेटवर्क नहीं मिलेगा। यह सर्विस मेट्रो सिटी जैसे कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में शुरू होगी। इसके अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे जैसे शहर भी इन 13 शहरों की लिस्ट में शामिल हैं जिनमें सबसे पहले 5जी सर्विस का इस्तेमाल उपभोक्ता कर पाएंगे। उसके बाद देश के बाकी हिस्सों में इस नई नेटवर्क सर्विस को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
कौन से यूजर्स, किन स्मार्टफोन्स पर कर सकेंगे 5G सर्विस इस्तेमाल?
5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है। पिछले लंबे समय से भारत में स्मार्टफोन कंपनियां 5जी फोन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में मार्केट में बजट से लेकर फ्लैगशिप लेवल तक 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। भारत में जो 5जी फोन लॉन्च हुए हैं, वे स्पेक्ट्रम नीलामी से काफी पहले के हैं। ऐसे में आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपका 5G फोन कौन कौन से 5जी बैंड्स को सपोर्ट करता है। साथ ही यह ऑपरेटर पर भी निर्भर करता है कि आपका टेलीकॉम ऑपरेटर किन किन बैंड्स पर 5जी सर्विस को उपलब्ध करवाएगा।

कौन से टेलीकॉम ऑपरेटर पर सबसे पहले शुरू होगी 5G सर्विस?
कहा गया है कि एयरटेल के उपभोक्ता ही 5जी सर्विस को अभी सबसे पहले इस्तेमाल कर पाएंगे। लॉन्च के मौके पर Jio के मालिक मुकेश अंबानी की ओर से कहा गया कि जियो 2023 तक पूरे भारत में 5जी को शुरू करने के लिए काम कर रही है। कंपनी इस महीने के अंदर अपनी 5जी सर्विसेज को शुरू कर देगी। कहा गया है कि दीपावाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में जियो अपनी 5जी सर्विसेज शुरू कर देगी। वोडाफोन आइडिया ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि उसने भारत में यूजर्स के लिए 5G स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के लिए OnePlus के साथ साझेदारी की है।

किन देशों में पहले से है 5G सर्विस?
फ्रांस, जर्मनी में पहले से ही 5जी का जाल बिछा हुआ है। इन दोनों देशों के अलावा साउथ कोरिया, चीन, साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, स्पेन, इटली और अफ्रीका के भी कुछ देश ऐसे हैं जिनमें कि पहले से ही 5जी सर्विसेज चालू हैं। अब भारत भी इन्हीं देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
5G के आने से क्या-क्या बदल जाएगा?
5जी सर्विस शुरू होने से टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव आने की बात कही गई है। अब यूजर्स इंटरनेट पर चुटकियों में मूवी या कंटेंट डाउनलोड या स्ट्रीम कर सकेंगे। टीवी के प्रोग्राम, OTT ऐप्स पर मनोरंजन का मजा दोगुना हो जाएगा। कहा जा रहा है कि 5जी के आने से एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि में क्रांति आने वाली है। इन सभी क्षेत्रों में बिजली की तेजी वाली तकनीकों का इस्तेमाल हो सकेगा। सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के कारण ही ड्राइवरलेस कारें भी भारत में देखने को मिल सकती हैं। वर्चुअल रियलिटी जैसी चीजें अब जल्द ही हमारे सामने होंगी। स्कूलों को भी 5G सर्विसेज से जोड़ने की बात की जा रही है, ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच की दूरी कम की जा सके और शिक्षा के क्षेत्र में एडवांस्मेंट लाई जा सके।

भारत में 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी हाल ही में की गई थी जिसमें मुकेश अंबानी की Jio ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और लगभग आधे एयरवेव्स को खरीद लिया था। इसके अलावा, कंपनी Google के साथ मिलकर अधिक किफायती 5G फोन भी बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]