दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि साजिद खान के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे बेहद गंभीर हैं और जल्द से जल्द इनकी पड़ताल की जानी चाहिए। नेशनल टेलीविजन या ओटीटी पर भी इस तरह के आरोपी को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए। ।
ख़ास बातें
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा पत्र।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखा पत्र।
शो से बाहर किए जाने की पत्र में की है अपील।
Big Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान जल्द ही शो से बाहर हो सकते हैं। फिल्म मेकर को शो से बाहर करने की मांग अब जोर पकड़ रही है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। साजिद खान के खिलाफ सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय में महिला आयोग की ओर से एक पत्र भेजा गया है जिसमें उन्हें शो से बाहर किए जाने की मांग की गई है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।
Big Boss 16 को 1 अक्टूबर को एयर किया गया था। शो में जब साजिद खान की एंट्री हुई तो ऑडियंस भी हैरान रह गई। उसके बाद इन्हें शो से बाहर करने की बात उठने लगी। इसका कारण मी टू मूवमेंट में साजिद पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जाना था। अब दिल्ली महिला आयोग ने इस संबंध में कड़ा रुख अपनाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद खान को शो से बाहर करने की अपील की है। आयोग का कहना है कि #MeToo movement का आरोपी किसी शो का हिस्सा कैसे हो सकता है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “#MeToo movement के दौरान 10 महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ये सभी शिकायतें उनकी विकृत मानसिकता का सबूत देती हैं। अब इनको बिग बॉस में जगह दी गई है, जो कि गलत है। मैंने @ianuragthakur को लिखा है कि उन्हें इस शो से बाहर किया जाए।”
साजिद खान को शो से बाहर किए जाने को लेकर पब्लिक के जरिए भी मांग उठाई जा रही है। शो के पहले दिन से ही साजिद खान को शो से निकाले जाने की बातें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी थीं। स्वाति मालीवाल का कहना है कि शो के मेकर्स उन्हें निकालना नहीं चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें टीआरपी मिल रही है। चूंकि उनको लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है इसलिए वे इसका फयदा टीआरपी के लिए उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साजिद खान के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे बेहद गंभीर हैं और जल्द से जल्द इनकी पड़ताल की जानी चाहिए। नेशनल टेलीविजन या ओटीटी पर भी इस तरह के आरोपी को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram