इसके ट्रेलर में अक्षय कुमार जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ ही स्टंट करते भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
ख़ास बातें
अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु (Ram Setu)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
राम सेतु में मुख्य अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा हैं।
Akshay Kumar जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ ही स्टंट करते भी नजर आ रहे हैं।
Ram Setu Twitter Reaction: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ‘राम सेतु (Ram Setu)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म में किरदार के बारे में बात करें तो इसमें यह एक आर्कियोलॉजिस्ट (फिल्म में नाम: आर्यन कुलश्रेष्ठ) का किरदार निभा रहे हैं। आर्यन अपनी टीम के साथ ‘राम सेतु (Ram Setu Trailer)’ के अस्तित्व को बचाने का प्रयास करते हैं। इसी कड़ी में यह 7000 साल पुराने इतिहास से परता उठाए हुए दिखेंग।
इसके ट्रेलर में अक्षय कुमार जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ ही स्टंट करते भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ट्विटर (Twitter) पर भी राम सेतु (Ram Setu Trailer) को धुआंदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। चलिए देखते हैं राम सेतु को लेकर ट्विटर पर फैंस किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं:
ट्विटर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) स्टारर ‘राम सेतु (Ram Setu)’ को काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। साथ ही ऑडियंस अक्षय के स्टंट्स देखने के लिए भी उत्सुक है। एक यूजर ने राम सेतु के ट्रेलर पर रियेक्ट करते हुए लिखा- ”ट्रेलर बढ़िया है।
#RamSetuTrailer A very good trailer, if screenplay works , Bollywood has blockbuster on the way #RamSetu #RamSetuOnDiwali 🔥🔥 #AkshayKumar
— BEING TIGER 3 (@BeingSalman155) October 11, 2022
⭐⭐⭐⭐⭐ outstanding trailer #Ramsetu subject is new … Intresting.. film is packed with Wholesome Entertainment… adventure… Action packed & a impossible Mission which at the end …. fr that we all have to wait fr #RamSetuOnDiwali#Ramsetu #RamSetuTrailer pic.twitter.com/tolXiso3R7
— FaN oF AkShAy KuMaR (@SinghRowdysingh) October 11, 2022
Very beautiful scene😍😍
Akshay sir rocks🤩👏🏻#RamSetuOnDiwali #RamSetuTrailer #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/asdnm0uNS3— Akshay Sir (@AshishUppal_) October 11, 2022
अक्षय कुमार की यह पिक्चर अच्छा एडवेंचर देने वाली है, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है।” वहीं किसी ने लिखा-” अगर इस फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छा हुआ तो दिवाली पर बॉलीवुड और दर्शकों दोनों को ब्लॉकबस्टर मिल सकती है” अब देखना यह है कि इस फिल्म की रिलीज के समय भी क्या दर्शकों में यही उत्सुकता बरकरार रहती है और क्या यह फिल्म दिवाली ब्लॉकबस्टर में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram