बीयर और अल्कोहल के चाहने वालों की लाइनें दुकानों के सामने डेढ़-डढ़ किलोमीटर तक लग रही थीं। लेकिन अब तो कोरोना महामारी भी मागभग खत्म हो चूका हैं। महाराष्ट्र में बीयर की ब्रिकी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छह महीने में राज्य में बीयर की बिक्री में ऐसी उछाल आई कि सरकार के खजाने में 10 हजार करोड़ की रकम जमा हो गई।
होंगे जब बीयर और शराब की दुकानों से पाबंदियां हटाई गई थीं। बीयर और अल्कोहल के चाहने वालों की लाइनें दुकानों के सामने डेढ़-डढ़ किलोमीटर तक लग रही थीं। लेकिन अब तो कोरोना महामारी भी मागभग खत्म हो चूका हैं। महाराष्ट्र में बीयर की ब्रिकी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छह महीने में राज्य में बीयर की बिक्री में ऐसी उछाल आई कि सरकार के खजाने में 10 हजार करोड़ की रकम जमा हो गई।
महाराष्ट्र में पिछले छह महीने में बीयर की बिक्री में 81 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इन बिक्रियों से राज्य सरकार की तिजोरी में पिछले छह महीने में दस हजार करोड़ रुपए का राजस्व जमा हुआ है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि महाराष्ट्र में अप्रैल से सितंबर तक के आकंड़ों के मुताबिक इन छह महीनों में 16.90 करोड़ लीटर बीयर बीके है। पिछले साल कोरोना की वजह से कई तरह के कोरोना नियम और प्रतिबंध लागू थे। बीयर के साथ ही वाइन और शराब की बिक्री में भी 51.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई हैं। इस साल 49 लाख लीटर वाइन की बिकी हुई है। पिछले साल 32.4 लाख लीटर वाइन की बिक्री हुई थी।
एक्साइज डिपार्टमेंट ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में वाइन की मांग और बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, विदेशी शराब की बिक्री की बात करें तो पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच 10.34 करोड़ लीटर से बढ़ कर इस साल 12.97 करोड़ लीटर की बिक्री तक पहुंच गई हैं। दूसरी तरफ, देशी शराब की बिक्री 15 करोड़ लीटर से बढ़ कर 18.94 करोड़ लीटर तक हो गई है। इन दोनों ही प्रकार की शराब की बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
जैसे-जैसे वाइन, बीयर और शराब की मांग बढ़ती रही राज्य सरकार की तिजोरी में रकम उतनी ही तेजी से और बढ़ती रही। इस साल अप्रैल से 14 अक्टूबर तक राज्य सरकार की तिजोरी में करीब 10 हजार 34 करोड़ रुपए जमा हो गया हैं। वहीं, पिछले साल इन्हीं चंद महीनों में 7.198 करोड़ रुपए की रकम जमा हुई थी। ऐसे ही इस बार राजस्व में करीब 39.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई हैं।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram