प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (3 नवंबर 2022) को महाराष्ट्र में आयोजित रोजगार मेले को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को सरकारी विभागों में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र देने के अभियान में महाराष्ट्र का नाम जुड़ रहा है।
PM Shri @narendramodi's address at Rozgar Mela in Maharashtra. https://t.co/Sf0sK1LZZw
— BJP (@BJP4India) November 3, 2022
उन्होंने कहा, “धनतेरस के दिन केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरियाँ देने के अभियान की शुरुआत की थी। तभी मैंने कहा था कि आने वाले दिनों में विभिन्न राज्य सरकारें भी रोजगार मेले किया करेंगी। इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र सैकड़ों युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। इस समय देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, देश विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में बहुत बड़ी भूमिका हमारे देश के युवाओं की है।
धनतेरस के दिन केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरूआत की थी।
तभी मैंने कहा था, आने वाले दिनों में विभिन्न राज्य सरकारें भी रोजगार मेले किया करेंगी।
इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र सैकड़ों युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/KNn5HIwcKD
— BJP (@BJP4India) November 3, 2022
रोजगार के लाखों नए अवसर’
पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य में 2 लाख करोड़ रुपए की 225 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे में 75 हजार करोड़ रुपए और आधुनिक सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं। सरकार जब इतनी बड़ी राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करती है तो उस वजह से भी रोजगार के लाखों नए अवसर बनते हैं।
महाराष्ट्र में रेलवे में 75 हजार करोड़ रुपये और आधुनिक सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं।
सरकार जब इतनी बड़ी राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करती है तो उस वजह से भी रोजगार के लाखों नए अवसर बनते हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/JOgE8irJFO
— BJP (@BJP4India) November 3, 2022
युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अभिनंदन करता हूँ। इतने कम समय में रोजगार मेले के आयोजन से साफ है कि महाराष्ट्र सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में मजबूती के साथ बढ़ रही है।”
स्टार्टअप्स, एमएसएमई को हर संभव आर्थिक सहायता’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार स्टार्टअप्स, एमएसएमई को हर संभव आर्थिक सहायता दे रही है। दलितों, जनजातीय वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को समान रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में, गाँवों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 8 करोड़ महिलाओं को 5.5 लाख करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई।
On Dhanteras, Centre started campaign of giving 10 lakh jobs. At that time, I said that in coming days, many state govts will organise Rozgar Mela. Today in Maha, many youths are being given appointment letters. I congratulate them: PM addresses Maharashtra Rozgar Mela via VC pic.twitter.com/we38AR4zcq
— ANI (@ANI) November 3, 2022
Govt extending all possible economic support to startups, MSMEs. Equal employment opportunities being given to Dalits, tribals, minorities & women. In last 8 yrs, 8 cr women associated with self-help groups in villages which were granted financial aid of Rs 5.5 lakh cr: PM Modi pic.twitter.com/FjCvOlra76
— ANI (@ANI) November 3, 2022
पीएम मोदी के अनुसार, बदलते समय में नौकरियों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है, सरकार भी लगातार अलग-अलग तरह की नौकरियों के अवसर पैदा कर रही है। मुद्रा ऋण योजना के तहत सरकार ने युवाओं को 20 लाख करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है। इस योजना से महाराष्ट्र के युवाओं को काफी फायदा हुआ है।
The govt is creating opportunities for employment.
Under Mudra Loan, the govt has provided Rs 20 lakh crore of assistance to the youth.
The youth of Maharashtra have hugely benefited from this scheme.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/nlKsvXHJ9V
— BJP (@BJP4India) November 3, 2022
MSMEs and startups are being given economic assistance so that the youth do not lose out on opportunities and make the most of their talent.
– PM @narendramodi
— BJP (@BJP4India) November 3, 2022
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इसी तरह स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई सेक्टर को भी बड़े पैमाने पर सपोर्ट किया जा रहा है। युवाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि युवा अवसरों से न चूकें और अपनी प्रतिभा का अधिकतम लाभ उठाएँ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram