हिमाचल से विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी झूठे वादे-झूठी गारंटी कोंग्रेस की पुरानी तरकीब जनता ने ठानी है BJP की जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद पहली बार वोट डालने वाले पहले मतदाता श्याम शरण नेगी (Shyam Sharan Negi) को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि. उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल के चुनाव बेहद खास होने वाले हैं. यहां के युवा और महिलाएं जानते हैं कि भाजपा यानी विकास को प्राथमिकता. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में यहां की जनता बीजेपी की जोरदार वापसी की ठान चुकी है. 

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा. हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं. फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है.

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर भी जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है. झूठे वादे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है. किसानों को कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका भी गवाह पूरा देश रहा है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]