खंडवा। कांग्रेस सासंद राहुल गांधी पूरे देशभर में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे हैं। पवित्र उदेश्य को लेकर देश को जोड़ने निकली यात्रा की तैयारी बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही नहीं जुड़ पा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में आपस में इतनी गुटबाजी है कि यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में जमकर हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा के लिए आयोजित कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामे की खबर है। कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने ही जमकर नारेबाजी हुई। इतना ही नहीं कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। खंडवा में जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में खंडवा के प्रभारी कैलाश कुंडल को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
बैठक में पूर्व सांसद और मप्र प्रभारी जेपी अग्रवाल, सह-प्रभारी सीपी मित्तल मौजूद थे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य नेताओं के सामने जोरदार हंगामा हुआ। अरूण यादव ने मंच पर आकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। उन्होंने कहा कि कहा इस तरह का व्यवहार नहीं चलेगा। हमारे जोड़ने की बात कर रहें और आप लोग आपस में लड़ रहे हैं। इससे पार्टी के प्रति बाहर में गलत मैसेज जाएगा। बताया जाता है कि उनकी समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram