ट्विटर पर एक यूजर ने परेश रावल को टैग करके पूछा कि सर क्या यह सच है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 कर रहे हैं? तो इस ट्वीट का जवाब देते हुए रावल ने कहा कि हां यह सच है।
ख़ास बातें
हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन होंगे, यह परेश रावल ने कंफर्म किया है।
2000 में जब ‘हेरा फेरी’ आई थी तब इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।
हेरा फेरी 3 में अक्षय होंगे या नहीं फिलहाल यह कंफर्म नहीं है।
अगर आप हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के लवर रहे हैं तो आपको लिए एक हैरान करने वाली खबर आई है। जी हां अब इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री होने वाली है। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी वाली इस फिल्म ने सन 2000 में आकर खूब मनोरंजन किया था उसके बाद फिर हेरा फेरी आई और उसमें भी यही तिगड़ी धमाल मचाती नजर आई। मगर फिर हेरा फेरी के 6 साल बाद हेरा फेरी 3 आने वाली है। मगर अब इसमें नए हीरो की एंट्री होने वाली है। शायद ऐसा भी हो सकता है कि पुराने किरदार के साथ हो या फिर पुराना किरदार साथ न भी हो। अब तक हम जो कहना चाह रहे हैं वो शायद आप भी समझ गए होंगे। जी हां सभी के पसंदीदा किरदार राजू (अक्षय कुमार) शायद इस बाद हेरा फेरी करते हुए नजर न आएं। फिल्म में तीनों किरदार राजू, श्याम और बाबूराव बेहद लोकप्रिय हुए थे।
हेरा फेरी के निर्देशन के नीरज वोरा को चुना गया था और साथ में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन हेरा फेरी 3 भी शामिल हुए थे। मगर अब ऐसा लग रहा है कि पार्ट 3 अब आने वाला है और इसको खुद परेशा रावल ने कंपर्म किया है। हालांकि इस बार कार्तिक आर्यन को फिल्म में रखा जा रहा है। हालांकि यह साफ नहीं है कि अक्षय कुमार शामिल होंगे या नहीं।
साल 2000 में जब ‘हेरा फेरी’ आई थी तब इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। वहीं दूसरे पार्ट का निर्देशन नीरज वोरा द्वारा किया गया था। अब तीसरे पार्ट को लेकर बहुत कंफ्यूजन है कि पहले और दूसरे पार्ट वाले निर्देशक इसका निर्देशन करेंगे या फिर कोई तीसरा ही आकर इस फिल्म को बनाएगा। फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ही हो सकते हैं। आपको बता दें कि हेरा फेरी फिल्म मलयालम फिल्म रामजी राओ स्पीकिंग की हिंदी रीमेक थी।
ट्विटर पर एक यूजर ने परेश रावल को टैग करके पूछा कि सर क्या यह सच है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 कर रहे हैं?
तो इस ट्वीट का जवाब देते हुए रावल ने कहा कि हां यह सच है।
@SirPareshRawal sir
is it true that
kartik aryan is doing Hera Pheri 3 ??— AKKI (@itsmeakki09) November 11, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया था। हालांकि अक्षय की ‘भूल भुलैया’ के जैसी ही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया सुपरहिट मूवी रही।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram