बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर, 5 अलग अलग रंग और में वजन में होगी 10KG हल्की

इसके अलावा ये वजन में भी 10 किलोग्राम हल्की होगी. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक का एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी है. नए मॉडल के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें जबरदस्त बदलाव किया है.

पल्सर बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. युवाओं में दशकों से इस बाइक को लेकर खासा क्रेज है. आज बजाज की 125 सीसी वाली पल्सर 150 सीसी की तुलना में ज्यादा बिकती है. सिर्फ नहीं बल्कि बजाज अपनी इस बाइक को कई देशों में निर्यात भी करता है. अब बजाज ने ग्राहकों के लिए 150 सीसी वाला नया मॉडल उतारा है. ये नई पल्सर ग्राहकों को 5 अलग अलग रंगों में मिलेगी.
इसके अलावा ये वजन में भी 10 किलोग्राम हल्की होगी. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक का एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी है. नए मॉडल के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें जबरदस्त बदलाव किया है. नए डिजाइन के बाद ये पल्सर काफी स्पोर्टियर, शार्प और हल्की दिखाई दे रही है.
कंपनी ने इस नए मॉडल में 3D फ्रंट एयरोडायनैमिक तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके लिए कंपनी ने डुअल कलर के साथ भी उतारा है. ये बाइक सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क वेरिएंट के साथ उतारी गई है.
150CC बजाज पल्सर की 10 खूबियां
नई पल्सर में 149.68CC इंजन का इस्तेमाल किया है.
कंपनी ने P150 को ट्विन डिस्क और सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ उतारा है.
रेसिंग रेड, कैरिबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक रेड, इबोनी ब्लैक ब्लू और इबोनी ब्लैक व्हाइट में ये नई पल्सर ग्राहकों को मिलेगी.
नई पल्सर 150 की मैक्सिमम पावर 8500RPM पर 14.5PS की होगी.
प्लसर 150 बाइक में का फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर दी गई है.
इसको पांच स्पीड गियर से लैस बनाया गया है.
इस बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, जो पहले से 10 किलोग्राम कम है.
इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165mm का दिया गया है.
कंसोल फीचर में गियर इंडिकेटर, घड़ी और डिस्टेंस टू एम्पटी इंडिकेटर दिया गया है.
मोबाइल की चार्जिंग के लिए कंपनी ने USB कनेक्टिविटी पोर्ट भी दिया है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]