बिग बॉस ओटीटी से मशहूर होने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी ड्रेस सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। उर्फी अपने बोल्ड पहनावे की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। हालाँकि इन दिनों वह लेखक चेतन भगत के साथ विवादों की वजह से चर्चा में हैं।
दरअसल चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में उर्फी जावेद को लेकर टिप्पणी कर दी थी, जिसका उर्फी जावेद ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा था, “आज यूथ सिर्फ उर्फी जावेद के वीडियो देख रहे हैं, फोटो लाइक कर रहे हैं। यह उर्फी की गलती नहीं है। वो तो अपना करियर बना रही है। लेकिन लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटोज देख रहे हैं। मैं भी आज उर्फी की सब फोटोज देखकर आया हूँ।
चेतन भगत की यह बात उर्फी को जरा भी रास नहीं आई, उन्होंने हाल ही में लेखक के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में चेतन भगत को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि उन्होंने सच में बकवास हरकत की है। उर्फी ने कहा, ”जब अपने से आधी उम्र की लड़कियों को सोशल मीडिया पर मैसेज करते थे, तब उनके कपड़ों ने आपका ध्यान नहीं भटकाया था। आप उन इंसानों में से एक हो, जो अपनी हर गलती के लिए महिलाओं को दोषी मानते हैं।
उन्होंने आगे लिखा, ”अगर आपकी सोच खराब है तो इसका यह मतलब नहीं है कि उसमें लड़की के कपड़ों की गलती है। आप कहते हैं कि मेरे ड्रेसिंग सेंस से देश के यंग लड़कों का ध्यान भटक रहा है। क्या आपका यंग लड़कियों को मैसेज करना ध्यान भटकाने वाला नहीं था। सच में यह बेहद बकवास है। स्टोरी में उर्फी जावेद, चेतन भगत पर लगे मी टू मामले की बात की ओर इशारा कर रही हैं।
Apparently Urfi Javed has better writing skills than 5 point someone 🤣🤣🤣🤣
Shouldn't they switch profession?? pic.twitter.com/UXPSaPYZ9z— Candid_Shweta (@CandidShweta) November 27, 2022
उर्फी ने आगे लिखा, ”रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मर्दों के बर्ताव के लिए औरत को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत। अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब तुमने मैसेज किए, तो तुम्हें कौन भटका रहा था? हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ। अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं, मैं नहीं
ये क्या झोल चल रहा है 😂😂#chetanbhagat#urfijaved pic.twitter.com/C0tYVVILx1
— Shruti Sagarika (@Shruti1806) November 27, 2022
वहीं जब पैपराजी ने उनसे इस बारे में बात की और उनसे चेतन की बात पर रिएक्शन देने के लिए कहा गया, तो वह बोलीं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि चेतन भगत आखिर क्या सोच रहे थे कि उन्होंने एक साहित्य के मंच पर एक एक्ट्रेस के बारे में बात की
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram