53 FILM FESTIVAL IN GOA : सोमवार को गोवा में 53वें फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह था। जिसमे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड और इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। इस फिल्म फेस्टिवल के समापन के दौरान गिलोन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे।
Chair of the Jury of Goa Film Festival says that the Jury felt that Kashmir Files was a vulgar propaganda film, inappropriate for the film festival pic.twitter.com/FKTF93ZlRY
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 28, 2022
इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड के इस बयान का अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म मेकर अशोक पंडित ने विरोध किया है। नदाव लैपिड ने कहा था कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसी फिल्म को इस समारोह में दिखाया गया है। यह फिल्म बेहद ही वल्गर है।जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने कहा हैं की भगवान सद्बुद्धि दे, फिल्म के मेकर अशोक पंडित ने कहा हैं कि कश्मीर फाइल्स को अश्लील नहीं कहा जा सकता है। उधर फिल्म फेस्टिवल की जूरी ने भी इस बयान से दूरी बना ली है। कहा कि यह उनकी खुद की राय हैं। फिल्म मेकर नदाव लैपिड के इस बयानबाजी के बाद इजरायल के राजदूत गिलोन ने कहा हैं की मुझे आपके इस इस बयान पर शर्म आती हैं लैपिड का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
उनके इस बयान की कई लोगों ने निंदा की है। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि फिल्म के लिए इस्तेमाल की गई लैपिड की इस भाषा पर मुझे कड़ी आपत्ति है। 3 लाख कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को चित्रित करना अश्लील नहीं कहा जा सकता। मैं एक कश्मीरी पंडित के रूप में इस बेशर्म बयान की निंदा करता हूं।
आज उन्होंने(कोब्बी शोशानी) मुझे बताया कि वे मुझसे माफी मांगना चाहते हैं। मैंने कहा कि उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह उसकी अच्छाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म पसंद आई, फिल्म सच्ची घटना पर है। इससे रिश्ते और मजबूत हुए हैं: अभिनेता अनुपम खेर#KashmirFiles pic.twitter.com/t9oYvf750p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर विवादित बयान देने पर नदाव लपिड को सुनाई खरी-खोटी
अनुपम खेर के बाद विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इजरायली फिल्ममेकर पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में निर्देशक ने लिखा, ‘सच सबसे ज्यादा खतरनाक चीज होती है। ये लोगों से झूठ बुलवा सकती है। विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। विवेक अग्निहोत्री से पहले अनुपम खेर ने भी नदाव लपिड के इस बयान पर अपना गुस्सा व्यक्त किया था। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है’। इसके अलावा Fwice के चेयरमैन अशोक पंडित भी इजरायली फिल्ममेकर के इस बयान पर अपना गुस्सा व्यक्त करने से पीछे नहीं रहें।
‘कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है।वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं।तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।🙏 pic.twitter.com/ysKwCraejt
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2022
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram