पालघर : डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए पश्चिम रेलवे रूट पर ब्लॉक लिया जाएगा। 8, 9, 11 व 12 जनवरी को सुबह 09.45 बजे से 10.45 बजे तक वानगांव एवं दहानू स्टेशनों के बीच तथा 13 जनवरी को सुबह 10.20 बजे से 11.20 बजे तक अप एवं डाउन लाइन पर विद्युत सहित ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसका असर पश्चिम रेलवे की अगली ट्रेन पर पड़ेगा।
इन ट्रेनों पर असर
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे की ये ट्रेनें प्रभावित होंगी.
ट्रेन सं. 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस 8, 9, 11 और 12 जनवरी को दहानू रोड स्टेशन पर 35 मिनट रुकेगी.
अंधेरी से 8, 9, 11 और 12 जनवरी को। 07.51 बजे चलने वाली अंधेरी-दहानू रोड लोकल को वानगांव स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर उसकी यात्रा समाप्त कर दी जाएगी. वापसी में इसे दहानू रोड के बजाय वांगगांव से चर्चगेट तक चलाया जाएगा। ये दोनों ट्रेनें वानगांव और दहानू रोड के बीच रद्द रहेंगी।
8, 9, 11, 12 और 13 जनवरी को चर्चगेट से एस. 07.42 बजे चलने वाली चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वानगांव स्टेशन पर ही समाप्त कर दिया जाएगा। वापसी दिशा में यह लोकल दहानू रोड के बजाय वानगांव से विरार तक चलाई जाएगी। ये दोनों ट्रेनें वानगांव और दहानू के बीच रद्द रहेंगी।
ट्रेन सं. 20483 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 जनवरी को दहानू रोड स्टेशन पर 40 मिनट रुकेगी.
13 जनवरी को चर्चगेट से एस. 08.49 बजे चलने वाली चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को 20 मिनट के लिए वानगांव स्टेशन पर रुकेगी.
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram