ये रील पड़ी 17 हजार की, एलिवेटेड पर गाड़ी रोक ठुमके लगा रही थी, पुलिस ने ठोंक दिया चालान

गाजियाबाद एलिवेटेड पर आए दिन रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इन रील को देखते हुए पुलिस लगातार चालान की कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने इसी तरह के कई मामलों में केस भी दर्ज किया है.
गाजियाबाद एलिवेटेड पर बनी एक और रील इस समय सुर्खियों में है. रील में एक युवती बीच सड़क पर अपनी कार रोक कर उसके आगे डांस करती नजर आ रही है. इस रील में गाड़ी का नंबर प्लेट भी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में रील वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इसे संज्ञान लिया है. इसमें एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 17 हजार रुपये का चालान किया है, वहीं साहिबाबाद थाने की पुलिस ने युवती के खिलाफ न्यूसेंस फैलाने का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का है. हालांकि तीन दिन पहले खुद इस युवती ने ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो को खूब लाइक, शेयर और कमेंट मिले हैं. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती के खिलाफ आर्थिक दंड लगाने के साथ ही उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसीपी साहिबाबाद के मुताबिक जरूरी हुआ तो युवती को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]