आज अँधेरी पम्प हाउस मुम्बई रिक्शा मेन्स यूनियन के अध्यक्ष स्नेह सागर प्रतिष्ठान के संस्थापक दत्ता गं पतंगे और उपाध्यक्ष राजेश दुबे जी द्वारा आयोजित किया गया
मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती अग्रवाल मैडम के द्वारा तिरंगा फहराया गया और गणतंत्र दिवस पर एक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अपर सभी रिक्शा चालक सुबह से मौजूद थे । इस दौरान उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों को उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही आजादी के बारे में लोगों को बताया। साथ ही कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आजादी के महत्व के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने सभी को देशहित में काम करने की अपील की। वही अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे। तत्पश्चात कुछ रिक्शा चालको को उनके द्वारा बाल्टी भी बाटी गई ।
उपस्थित अतिथि :श्री. दिलीप पां.खोंड ,श्री. प्रभाकर शुक्ला
श्रीमती वनिता सोनोने,वकील यादव,गप्पू सरोज,रिंकू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram