ट्वीट में लिखा है, ‘आपके लिए लेकर आ रहे हैं संजय दत्त और अरशद वारसी की एपिक जोड़ी। हम सब इनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार हमारे इंतजार से भी लंबा था।’
ख़ास बातें
इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय दत्त हैं
फिल्म को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं
पोस्टर में संजय और अरशद कैदियों के कपड़ों में सलाखों के पीछे खड़े हैं.
लो लौट आई ‘मुन्ना भाई और सर्किट’ की जोड़ी, अपकमिंग मूवी का ऐलान, आप भी देखें पोस्टर
थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स है इस अपकमिंग मूवी का प्रोडक्शन हाउस
संजय दत्त और अरशद वारसी की मुन्ना और सर्किट की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। दोनों इससे पहले ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S) और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (Lage Raho Munna Bhai) में एक साथ नजर आए थे। दोनों ही फिल्में सुपरहिट थी। इन दोनों फिल्मों के मुख्य किरदार मुन्ना भाई और सर्किट थे। इनकी जोड़ी ने अपने बहुत फैन्स बनाए और अब, संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस ने इस हिट जोड़ी की अगली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों कैदी के कपड़ों में जेल की सलाखों के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।
Presenting you the epic pair of @duttsanjay and @ArshadWarsi we've all been waiting for it, but their wait has been longer than ours 😉@dubey_gaurav @sachdevsidhaant#3DimensionMotionPictures #MovieAnnouncement #UpcomingMovie #WaitForIt pic.twitter.com/PsmQFTEW3v
— Three Dimension Motion Pictures (@3DimensionMP_) January 26, 2023
ट्वीट में लिखा है, ‘आपके लिए लेकर आ रहे हैं संजय दत्त और अरशद वारसी की एपिक जोड़ी। हम सब इनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार हमारे इंतजार से भी लंबा था।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय दत्त हैं, जबकि फिल्म को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार नजर आ रहा है। जैसे की हमने बताया, संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों कैदियों के कपड़ों में हैं और सलाखों के पीछे हैं।
हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। अब, जब पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, तो निश्चित तौर पर हम जल्द इस अपकमिंग मूवी को लेकर अहम जानकारियां जारी होने की उम्मीद करते हैं। अरशद वारसी और संजय दत्त को एक साथ फिर से देखने का उनके फैन्स का लंबे समय का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram