TISS का सर्कुलर बेअसर! चेतावनी के बावजूद 200 छात्रों ने देखी BBC डॉक्यूमेंट्री

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में 200 से ज्यादा छात्रों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देखी. इससे पहले इंस्टीट्यूट ने एक सर्कुलर जारी करके इस तरह की गतिविधि में शामिल नहीं होने की सलाह दी थी.
मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) के छात्रों की ओर से एक बयान सामने आया है जिससे यहां पर बवाल बढ़ने की आशंका है. दरअसल छात्र संगठन प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम ने कहा है कि 200 से ज्यादा बच्चे बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख रहे हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई है. पीएसएफ ने यह जानकारी शनिवार शाम को दी है. इंस्टीट्यूट की वार्निंग के बावजूद भी छात्रों ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की. छात्रों ने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि वह कैंपस में इस विवादित डॉक्यूमेंट्री का स्क्रीनिंग करेंगे.

वहीं इस्टीट्यूट की ओर से जारी सर्कुलर में टीआईएसएस एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था, ‘यह बहुत गंभीर मामला है कि कुछ छात्र एक ग्रुप के माध्यम से सरकार की प्रतिबंधित की गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के संबंध में 27 जनवरी को जारी की गई सलाह का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में लगे हुए हैं, वह और छात्रों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम छात्रों को सावधान करते हैं कि 27 जनवरी 2023 को जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी छात्र या समूह को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे किसी भी काम जिससे शांति और सद्भाव भंग होता है, तो छात्र और समूह को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसके खिलाफ विधिवत संस्थागत नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’

Follow us on whatsapp
https://chat.whatsapp.com/LbriSB2KICcE0NRqWOG0En

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]