लम्भुआ सुल्तानपुर:आज महाशिवरात्रि पर बाबा जनवारीनाथ धाम मंदिर महादेव कि आराधना के लिए उमड़ा भक्तों का हुजूम

लम्भुआ: महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। आज घर-घर और गली-गली हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है।
लम्भुआ से 2 किलो मीटर दूर सैतापुर सराय गांव में घने जंगल के बीच स्थापित बाबा जनवारीनाथ धाम मंदिर कस्बे और आसपास के गांवों से नियमित जलाभिषेक के लिए भक्त प्रत्येक सोमवार और शनिवार को यहां पहुंचते हैं।
लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थापित जनवारीनाथ धाम में हमेशा से शिवरात्रि के मौके पर भक्तों की भीड़ जुटी रहती है । मान्यता है कि यहां पर आने वाले लोगों की सभी मन्नतें पूरी होती हैं।
भोलेनाथ के विग्रह के ऊपर पीपल के विशालकाय वृक्ष की छाया हमेशा बनी रहती है पीपल के वृक्ष पर लटकते हुए घंटे इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। बाबा के भक्त अपनी मुराद पूरी होने पर घंटे जरूर चढ़ाते हैं। धाम परिसर में कई अन्य देवी-देवताओं के मंदिर भी बन गये हैं। जहां भक्त
कई दशक से यह धाम इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र बना रहता है पूजा-अर्चना करते हैं।
हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा जनवारी नाथ धाम लंभुआ में भक्तों की भीड़ का भव्य आयोजन किया गया था रात से ही लगा रहा भक्तों का ताता लाखो भक्तगण कर रहे जलाभिषेक। व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए मेला को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है साथ फायर ब्रिगेड व डॉक्टरों भी मौजूद।

पर्व मनाया जाता है।
आज भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। भगवान शिव को जल, गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, दही और घी अर्पित किया जाता है। लेकिन हिंदू धर्म में सबसे पवित्र चीज मानी जाने वाली तुलती को अर्पित करना वर्जित माना गया है।
महाशिवरात्रि पूजा विधि 2023
आज सबसे पहले स्नान करके व्रत का संकल्प लेते हुए सूर्यदेव को जल अर्पित करें। फिर इसके बाद अपने घर के पास मंदिर जाकर शिवजी का दर्शन करके पूजा शुरू करें। पूजा में चन्दन, मोली ,पान, सुपारी,अक्षत, पंचामृत,बिल्वपत्र,धतूरा,फल-फूल,नारियल इत्यादि शिवजी को अर्पित करें। भगवान शिव को अत्यंत प्रिय बेल को धोकर चिकने भाग की ओर से चंदन लगाकर चढ़ाएं। ‘ॐ नमः शिवाय’ मन्त्र का उच्चारण जितनी बार हो सके करें।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]