कॉन्ग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। खेड़ा रायपुर जाने के लिए विमान में बैठे थे। इसी दौरान उन्हें विमान से उतार लिया गया। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के सहयोग से असम पुलिस ने की है। असम की पुलिस इन्हें अपने राज्य ले जानी वाली थी। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत देने का आदेश दिल्ली स्थित द्वारका कोर्ट को दिया है।
Supreme Court issues notice to Assam Police & UP Police on Congress leader Pawan Khera's plea seeking clubbing of FIRs. SC says, till the next date of hearing,the petitioner will be released on interim bail by Dwarka court
SC directs Dwarka court to grant interim relief to Khera pic.twitter.com/PyTalWRrAl
— ANI (@ANI) February 23, 2023
#WATCH | "We will see (in which case they are taking me). It's a long battle and I'm ready to fight," says Congress leader Pawan Khera as Delhi Police takes him after he was deboarded from an aircraft at Delhi airport pic.twitter.com/cKXeo6kSb4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
दरअसल, कॉन्ग्रेस नेताओं का एक ग्रुप इंडिगो के विमान में सवार होकर रायपुर के लिए निकलने वाला था। इस दौरान कॉन्ग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को विमान से उतार लिया गया। विमान से उतारे जाने के बाद कॉन्ग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ट्रांसजिट रिमांड पर असम ले जाने की तैयारी भी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गाड़ी में ले जाए जा रहे पवन खेड़ा ने पत्रकारों से कहा कि यह लंबी लड़ाई है और लड़ने के लिए तैयार हैं।
असम पुलिस ने कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा। pic.twitter.com/2rxv6rW0u2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
इसके पहले पवन खेड़ा को विमान से उतारे जाने पर मौजूद कॉन्ग्रेसी नेताओं ने आपत्ति जताई और धरने पर बैठ गए। पवन खेड़ा को विमान से उतारे जाने के विरोध में कॉन्ग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाए गए। जब देश के प्रधानमंत्री के लिए कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाए जा रहे थे, उस वक्त कॉन्ग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थे।
दिल्ली : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्लेन से नीचे उतारने पर नाराज हुए कांग्रेस के नेता
◆ मौके पर ही बैठकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन
Pawan Khera | #PawanKhera | #IndiGo pic.twitter.com/v742Dts1sk
— News24 (@news24tvchannel) February 23, 2023
बता दें कि पवन खेड़ा ‘भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस (INC)’ के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी नाम का प्रयोग किया। पीएम अपने नाम में अपने पिता दामोदर मोदी का नाम लगाते हैं, इसीलिए उनका नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने नरेंद्र दामोदर दास मोदी की जगह कई बार नरेंद्र गौतम दास मोदी कहा था।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram