Motorola Edge 30 Pro 60MP सेल्फी कैमरे वाले Motorola Edge 30 Pro फोन की भारतीय कीमत लीक!

अटकलें लगाई जा रही हैं कि Motorola Edge 30 Pro फोन Moto Edge X30 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला एज 30 प्रो को लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
ख़ास बातें
Motorola Edge 30 Pro फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
मोटोरोला एज 30 प्रो में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
24 फरवरी को लॉन्च हो सकता है नया फोन

Motorola कंपनी नई Edge सीरीज़ का स्मार्टफोन भारत में 24 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 30 Pro हो सकता है, जिसकी जानकारी फिलहाल कंपनी द्वारा आधिकारिक नहीं की गई है। लेकिन लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह Moto Edge X30 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला एज 30 प्रो को लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, कथित Motorola Edge 30 Pro स्मार्टफोन की कीमत 55,999 रुपये होगी। हालांकि, फोन की बिक्री कीमत बॉक्स पर लिखी कीमत से कम होगी। फिलहाल Motorola ने Moto Edge X30 स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। वहीं, इसका फाइनल मॉडल नेम क्या होगा इसकी भी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। तो ऐसे में यह खबर अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।
याद दिला दें, Moto Edge X30 स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) है, यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,400 रुपये) है। वहीं, फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,599 (लगभग 42,800 रुपये) में आता है।
Motorola Edge 30 Pro specifications (expected)
मोटोरोला एज 30 प्रो के स्पेसिफिकेशन Moto Edge X30 के समान हो सकते हैं। इस फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ POLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12 जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हो सकता है। फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है
वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की होगी, जिसके साथ 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram